पीएनबी द्वारा राबर्ट्सगंज में बीसी एजेंट प्रोत्साहन कार्यक्रम

0
171

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो पंजाब नैशनल बैंक की सोनभद्र जनपद स्थित मुख्य शाखा राबर्ट्सगंज ने आज दिनांक 11.07.2023 को बी सी एजेंट्स के साथ एक बैठक कार्यक्रम आयोजित किया। उक्त बैठक बैंकिंग कार्यों में बीसी एजेंट्स के प्रदर्शन उत्कृष्ट तथा एजेंट्स की कार्यक्षमता में वृद्धि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बैठक की अध्यक्षता अंचल प्रबंधक श्री अजय कुमार सिंह (महा प्रबंधक) ने की जिसमें सोनभद्र जनपद स्थित सभी शाखाओं ने सहभागिता की। समस्त शाखाओं से संबद्ध बी सी अभिकर्ताओं को उनके अबतक के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अंचल प्रमुख महोदय ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कॉरपोरेट अपेक्षा के मानको की ओर उपस्थित सभी का ध्यान आकृष्ट किया एवं तदनुसार अच्छी रणनीति बना कर कार्य करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। खाते खोलने, बैंक की एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार, ऋण एवं जमा योजनाओं आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई साथ ही सभी शाखाओं के व्यवसाय आदि की समीक्षा भी संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में मंडल कार्यालय वाराणसी से मुख्य प्रबंधक श्री मंदीप यादव, वरिष्ठ प्रबंधक श्री बिकास आनंद, अंचल कार्यालय से वरिष्ठ प्रबंधक श्री रमाकांत रंजन, राबर्ट्सगंज शाखा के शाखा प्रबंधक श्री अंजनी कुमार सिंह (मुख्य प्रबंधक) तथा समस्त शाखाओं के शाखा प्रमुख, बी सी अभिकर्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here