आगरा नवोदय एलुमिनी मीट का बैटर्न पहुंचा अयोध्या मंडल

0
203

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । कॉपरेटिव हॉल निकट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय अयोध्या नवोदय के पुरातन छात्रों की बैठक प्रारंभ हुई, आईटी सेल प्रभारी सुधांशु मिश्र ने बताया की कॉपरेटिव हॉल में रामचंद्र एलुमिनी की अध्यक्षता में बैठक नवोदय प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुई,बैठक में मुकेश प्रताप सिंह सुपर सीनियर, सौरभ ,सौरभ श्रीवास्तव अर्चना द्विवेदी, मिर्णाली वर्मा,अखंड प्रताप,पंकज,आकाश ,अवध बिहारी, इंजी राज बहादुर,अमित गुप्ता,निमेष
तिवारी अंबुकेशवर,वीर,कमलेश पाठक,सुनील मौर्य,सदक हुसैन,हरीश तथा अन्य जूनियर्स भरी संख्या में उपस्थित रहे,बैठक का मुख्य उद्देश्य 08 अक्टूबर को होने वाली विशाल एलुमिनी मीट का आयोजन किस तरह से किया जाए और कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए, इसी क्रम में आज जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या से संगीत शिक्षिका भारती मैम,विद्यालय का हेड बॉय और हेड गर्ल भी इस बैठक में शामिल हुए बैटन को राम चंद्र ने मुकेश सिंह को सौप दिया जिसे मुकेश ने जवाहर नवोदय विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल को सौप दिया गया,सभी ने अपनी अपनी राय व्यक्त की आज अयोध्या में निवास करने वाले सभी अलुमुनि का मिलन समारोह भी हुआ जिसमे अर्चना द्विवेदी ने अपनी कविता,गीत से शमा बांध दिया,सभी जूनियर,सीनियर एक दूसरे से मिलकर बहुत प्रसन्न हुई,पुरानी यादें ताजा हो गई,नवोदय के दिन,सभी ने आने वाली 08 अक्टूबर 2023 के प्रादेशिक एलुमिनी मीट के लिए अपने प्रयास में और तीव्र गति से भागीदारी,सहयोग,लोगो को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई,सभी लोग खुशनुमा माहौल में लजीज व्यंजन ग्रहण किया वरिष्ठ समाजसेवी एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी धर्मपाल पांडेय ने सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here