अवधनामा संवाददाता
हेरा चिल्ड्रेन एकेडमी का वार्षिकोत्सव
कुशीनगर। सोहरौना स्थित हेरा चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में शनिवार की देर रात वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व एडीजे सगीर आलम ने शिक्षा के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि तरक्की सिर्फ जज्बाती बातों से नहीं हो सकती बल्कि बेसिक शिक्षा और जमीनी कार्य से ही तरक्की हो सकती है, क्योंकि बिना जांच के दवा खाने पर इंसान बीमार हो जाता है।
मुख्य अतिथि सगीर आलम ने अमेरिकी सत्ता और घोड़े का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार घोड़े के नाल की कील से निकलने से नाल कमजोर होकर निकल जाती है और घोड़े की नाल निकलने से घोड़ा दौड़ नहीं पाता और घोड़े के नहीं दौड़ पाने से घुड़सवार खतरे में आ जाता है और घुड़सवार के खतरे में आने से सेना जंग हार जाती है और जंग हारने से सल्तनत तबाह और बर्बाद हो जाती है ऐसे में बेसिक जानकारी अति आवश्यक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आयुष विभाग के डायरेक्टर सिकंदर हयात ने कहा कि आज शिक्षकों द्वारा दीनी तालीम के साथ कंप्यूटर और दुनियावी तालीम की अति आवश्यकता है जिससे मुस्लिम बच्चे हर क्षेत्रों में अपडेट रहें। तुर्कपट्टी मदरसा के प्रबंधक फिरोज आलम ने कहा कि जहन्नम या जन्नत अमल से बनती है जीवन के मायने शून्य है व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है। इंसानों को उनके एब से दूर रखने के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। कारी आफताब आलम ने कहा कि मां की गोद से कब्र तक इल्म हासिल करने की जरूरत है और अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षा देना आवश्यक है। समारोह को नियाज साहब, शौकत, एहतेशाम, जमाल, जावेद कारी, अमजद, मौलाना अख्तर आदि लोगों ने संबोधित किया। इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा के महत्व, बुजुर्ग मां-बाप की सेवा, बच्चों के ख़िदमात, सामाजिक कुरीतियों पर नाटक के साथ ही नाते पाक और कुरान की आयतों को पढ़कर माहौल को खुशनुमा बना दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हेरा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मौलाना साबिर ने किया।