बढ़नी सिद्धार्थनगर। तहसील प्रशासन के तत्वाधान में नगर पंचायत बढ़नी के डाक बंगले में चेयरमैन सुनील अग्रहरि एवं सभासदों के हाथों से 240 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया, इस दौरान महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही।
रविवार को तहसील प्रशासन द्वारा बढ़नी कस्बे के पीडब्लूडी निरीक्षण गृह के प्रांगण में चेयरमैन सुनील अग्रहरि के सहयोग से 240 गरीबों में कम्बल वितरित किया गया।
कम्बल वितरण के उपरान्त चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि इस ठंड मौसम के दृष्टिगत तहसील प्रशासन से बढ़नी कस्बे में कम्बल वितरण करने की मैने मांग की थी जिसके मद्देनजर तहसील प्रशासन द्वारा आज 240 कम्बल गरीबों में वितरण करने के लिए भेजा गया है। कहा कि कम्बल पाकर माताएं और बहनें सभी ने तहसील प्रशासन की प्रशंसा की।
वरिष्ठ राजस्व कर्मी (कानूनगो )अवधेश सिंह ने चेयरमैन सुनील अग्रहरि की प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर में कम्बल वितरण करवाने में चेयरमैन साहब का विशेष योगदान है। कानूनगो ने क्षेत्र के किसानों को आगाह करते हुए कहा कि सभी किसान अपना अपना फॉर्मर रजिस्ट्रेशन करा लें जिससे किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
इस दौरान नगर पंचायत बढ़नी के वरिष्ठ सभासद निजाम अहमद, कन्हैयालाल, लेखपाल सुनील सिंह, ध्रुव चतुर्वेदी,
कानूनगो अवधेश सिंह, लेखपाल सुनील सिंह, सभासद निजाम अहमद, सचिन मित्तल, रामराज कन्नौजिया, छोटू ड्राइवर आदि लोग मौजूद रहे।
Also read