डग्गामार वाहनों का हब बन चूका शहर का बरेली मोड़

0
147

 

अवधनामा संवाददाता  

वाहन चालकों से पुलिस लेती है रोज़नामा,और देती खुली छूट
शाहजहांपुर शहर के लखनऊ दिल्ली हाइवे पर स्थित बरेली मोड़ का इलाका स्थानीय पुलिस की कृपा से डग्गामार वाहनों का अघोषित स्टैंड बन चुका है। खासकर शाम के समय भारी संख्या में यहाँ खड़े डग्गामार बाहन यातायात का संतुलन बिगाड़ देते हैं। पुलिस की स्पेशल कृपा इनको प्राप्त है। रोज बसूली होती है जिसके बदले डग्गामार चालको को मनमानी करने की छूट दी जाती है।
बरेली मोड़  शाम 5 बजे से 9 बजे तक प्राइवेट डग्गामार बस अड्डे में हो जाता है तब्दील कहने को तो परिवहन विभाग रोज एक दो बसों का चालान कर वाहवाही लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है ।
दरअसल अवैध तरीके से चलबा रहे डग्गामार बसों के मालिक के कर्मचारी बसेों में भोली भाली जनता को तो असुरक्षित यात्रा करते ही हैं। साथ ही साथ सरकार को लाखों के राजस्व का रोज चूना लगा देते हैं इन डबल डेकर बसों का रजिस्ट्रेशन टूरिस्ट के लिए संबंधित विभाग से कराया जाता है फिर प्रशासनिक अमले से मिलकर यह जगह-जगह से यात्रियों को भूसे की तरह लादकर तमाम प्रदेशों में पहुंचा कर मोटी कमाई कर रहे हैं।
जनपद के प्रमुख अड्डे जहां से अंतर प्रदेशीय बसों का संचालन हो रहा है वह निम्न है जैसे कि हरदोई बाईपास बरेली मोड़ निगोही रोड खुटार तिकुनिया तथा रोडवेज के समीप से इन बसों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here