पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बाराबंकी के खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा

0
209

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। प्रदेश स्तरीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में बाराबंकी के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाया। खेलने गए खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण के साथ चार पदक अपने नाम लिए। खासतौर से कवि हृदय निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय ने बैडमिंटन में भी अपने हुनर से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
बताते चलें कि मुरादाबाद में बीते दिनों 40वीं प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बीते दिनों हुई थी। इसमें सिविल पुलिस के कुल आठ जोन, पीएसी के तीन जोन, जीआरपी जोन तथा रेडियो जोन मिलाकर कुल 13 जोन की टीमों के कुल 250 महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उक्त प्रतियोगिता में बाराबंकी में नियुक्त रेडियो निरीक्षक अशोक गुप्ता, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय और टीएसआई आनन्द सिंह ने लखनऊ जोन की टीम के तहत प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के दौरान हुए मैचों में टीएसआई आनन्द सिंह ने जहां सभी को पछाड़ते हुए एक गोल्ड मेडल जीता वहीं रेडियो निरीक्षक अशोक गुप्ता को भी एक कांस्य पदक मिला। वहीं मीडिया सेल प्रभारी धर्मराज उपाध्याय ने अपनी खेल प्रतिभा का भी प्रदर्शन करते हुए एक सिल्वर पदक जीता। बुधवार को प्रतियोगिता से लौटकर पदकों के साथ तीनों खिलाड़ियों को एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जीते गए पदकों को पहनाकर उनका स्वागत किया। सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।05

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here