अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपनी समस्या एवं उत्तर प्रदेश बार काउंसिल आप उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एक दिवसीय धरना देते हुए 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
मामला बबेरू तहसील के उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने का है, जहां पर आज मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन बबेरू के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति ,महासचिव रामचंद्र यादव के नेतृत्व में बार संघ के अधिवक्ता बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एक दिवसीय हड़ताल एवं धरने पर बैठ गए,जिसमें अध्यक्ष ने अपने अधिवक्ता साथियों को अनशन स्थल पर माला पहना कर बैठाया, वहीं उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह के माध्यम से 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है। वही बार संघ के अध्यक्ष रामशरण प्रजापति, महासचिव रामचंद्र यादव ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर एक दिवसीय धरना दिया गया है। और 6 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है, जिसमें हमारी प्रमुख मांग है कि, अधिवक्ताओं को 5लाख का मुक्त चिकित्सा बीमा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान किया जाए, अधिवक्ताओं का चेंबर का निर्माण करवाया जाए, अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक सम्मान धनराशि दी जाए, 60 वर्ष से अधिक अधिवक्ताओं को 4हजार रूपए को पेंशन योजना लागू किया जाए, और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, इस मौके पर कोषाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह, मनोज कुमार श्रीवास्तव, देवनारायण पटेल, शंकर प्रसाद, विजय नारायण, गणेश चंद्र, रमाकांत द्विवेदी, रवि करण सिंह, अब्दुल शेख, अनिल सिंह, मीना भारती, लक्ष्मण बाबू, ज्ञानेंद्र मिश्रा, दिनेश सिंह, प्रभाकर पटेल, सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।