अवधनामा संवाददाता
कार्य से विरत रहकर जताया विरोध
ललितपुर। जिला बार एसोसियेशन भवन में अधिवक्ताओं की एक सभा आहूत की गयी जिसमें निर्णय लिया गया कि महरौनी बार एसोसियेशन द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध चल रहे अभियान के समर्थन में एवं जनपद ललितपुर के न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में समस्त अधिवक्तागण न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगें। यह भी निर्णय लिया गया कि इस प्रस्ताव की प्रति जिला जजी के सभी पीठासीन अधिकारियों, न्यायालय एम.ए. सी.टी., परिवार न्यायालय, समस्त राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों, न्यायालय उपभोक्ता फोरम, किशोर न्याय बोर्ड, चकबन्दी न्यायालयों स्थाई लोक अदालत के लिए प्रेषित की जावें कि किसी भी पत्रावली मे ऐसा कोई आदेश पारित नहीं किया जावें। जिससे किसी वादकारी एवं अधिवक्ता के हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। इस दौरान जिला बार एसोशियेशन अध्यक्ष नेमिकुमार जैन, महामंत्री राजीव कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष जयराम सिंह लोधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागीरथ कुशवाहा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह चौहान, रामगोपाल अहिरवार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जयन्त कुमार सिंह सनी, सहमंत्री प्रशासन शेर सिंह यादव, सहमंत्री पुस्तकालय हरीश कुमार अग्रवाल, सहमंत्री प्रकाशन अमित रिछारिया, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र तामियां, अनंतराम कुशवाहा, प्रमोद कुमार, राजाराम खटीक, शेख सिकन्दर, पर्वतलाल कुशवाहा, अंतिम कुमार जैन, मुकेश कुमार साहू, अवध बिहारी राजपूत, पुरुषोत्तम नारायण एड. के अलावा पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एड., भारती कुशवाहा समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।