बांसी के दबंग पर घर में घुसकर रंगदारी मांगने का आरोप

0
528

अवधनामा संवाददाता

महिला ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, जांच कर कार्यवाही की लगायी गुहार

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत चौकी बांसी के वार्ड नं. 1 खिरकन निवासी रामसखी पत्नी हरीशंकर यादव ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजते हुये बताया कि उसके ससुर दमरू पुत्र दौलते ने मजरा खिरकन में सरकारी जमीन नीलामी में खरीदी थी और उस पर कब्जा लेकर खेती करते आ रहे हैं। बताया कि ससुर की मृत्यु उपरान्त वह अपने पति के साथ उक्त जमीन पर खेती करते आ रहे हैं। बताया कि बीती 21 मई 2024 को शाम करीब 6 बजे गांव में रहने वाला दबंग व्यक्ति उसके घर में घुस आया और सरकारी जमीन पर खेती करने के एवज में कमीशन के तौर पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी न देने पर जमीन को फिर से सरकारी खाते में दर्ज कराने की धमकी देते हुये खुद कब्जा कर लेने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उक्त दबंग ने उसके पति को कट्टा दिखाते हुये 50 हजार रुपये की मांग करते हुये जान से मारने की धमकी दी और घर में रखा सामान अस्त व्यस्त कर दिया। शोरगुल होने पर गोपाल कुशवाहा, गुबिन्दी और वह स्वयं पति को बचाने के लिए पहुंची तो दबंग ने हवा में कट्टा लहराते हुये हवाई फायर झोंक दिया। पीडि़ता ने बताया कि घटना के बाद से वह व उसका पूरा परिवार भयभीत है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here