बांसी सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील में नियम विरुद्ध लेखपालों के हुए निलंबन के विरोध में संघ के आवाहन पर बांसी तहसील लेखपाल संघ ने चल रहे धरने के चौथे दिन सोमवार को कार्य वहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया।
जिला कार्यकारिणी के आह्वान पर लेखपाल संघ उपशाखा डुमरियागंज के समर्थन में बांसी लेखपाल संघ के अध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्य वहिष्कार व धरना प्रदर्शन किया गया। डुमरियागंज तहसील में बिना स्थानांतरण आदेश प्राप्त कराए नियम विरुद्ध तरीके से नौ जुलाई को लेखपाल आनन्द गौतम, देवेश कुमार तिवारी तथा विपिन तिवारी के नियम विरुद्ध तरीके से किए गए निलंबन को लेकर लेखपाल संघ में आक्रोश है।
लेखपाल संघ ने कहा कि निलंबन वापसी तक अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में भानु प्रताप, प्रभात सैनी, विपुल तिवारी, अजय चौधरी,नितिन, आनंद राव, सर्वेश, रामकरन चौधरी, शिवम, पूजा यादव, रेनू यादव, आर्निका, सुधा राजपूत, निधि चौधरी, निधि वर्मा, दिव्या सिंह, सियाराम चौधरी, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।