6 दिनों में से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने पूरी जानकारी

0
77

Banks will remain closed for 5 days out of 6 days, know full details

नई दिल्ली। (New Delhi) ग्राहकों को चेक क्लियरेंस,( Check clearance } लोन से जुड़ी तमाम तरीके की सेवाओं और अन्य कई तरह के वित्तीय कार्यों (Financial functions )के लिए अक्सर बैंक शाखा जाना पड़ जाता है। ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि जिस दिन आपको अपने बैंकिंग कार्य निपटाने हैं, उस दिन बैंकों की छुट्टी ना हो। बैंको की हड़ताल के चलते आने वाले हफ्ते में आपको समय पर अपने बैंकिंग कार्य (Banking work ) निपटाने में परेशानी आ सकती है। अगर आपका खाता सरकारी बैंकों (Public banks ) और ग्रामीण बैंकों (Rural banks )में है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। आने वाले छह दिनों में से पांच दिन ये बैंक बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

11 मार्च, 2021:  इस दिन महाशिवरात्रि है। इस दिन गुजरात, (Gujarat ) कर्नाटक, (Karnataka ) मध्य प्रदेश, (MP) ओड़िशा,( Odisha ) पंजाब, (Punjab ) उत्तराखंड, (Uttarakhand ) तेलंगाना, (Telangana,) राजस्थान, (Rajasthan ) जम्मू, (Jammu) उत्तर प्रदेश, (UP) केरल, (Kerala,) महाराष्ट्र,( Maharashtra)  छत्तीसगढ़, (Chhattisgarh) झारखंड, (Jharkhand,) कश्मीर (Kashmir ) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

13 मार्च, 2021: इस दिन दूसरा शनिवार (Saturday ) होने के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा

14 मार्च, 2021: इस दिन रविवार (Sunday) होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

15 मार्च, 2021: सार्वजनिक क्षेत्र (public area ) के बैंकों के निजीकरण (Privatization ) के खिलाफ बैंक यूनियंस (Bank unions ) की हड़ताल (strike)  के चलते बैंक बंद रहेंगे।

16 मार्च, 2021:  सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस की हड़ताल के चलते इस दिन भी बंद बंद रहेंगे।

डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल्स जैसे लोगों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

इस तरह 11 मार्च (March)  से 16 मार्च (March)  के बीच छह दिनों में से पांच दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें से 13 से 16 मार्च (March)  तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। अगले छह दिनों में केवल शुक्रवार (Friday) को ही बैंकों में कामकाज होगा। हालांकि, शुक्रवार (Friday) को भी आपको बैंक शाखाओं (Bank branches ) में अपने वित्तीय कार्य (Financial work )निपटाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। बैंकों के कर्मचारी 11 से 16 मार्च (March)  के बीच 5 दिन बैंक बंद रहने के चलते लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। ऐसे में शुक्रवार (Friday) को बैंकों में कर्मचारियों की संख्या कम रही, तो आपको अपने काम निपटाने में इंतजार करना पड़ सकता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman ) ने आगामी वित्त वर्ष के लिए पेश किये बजट में दो सरकारी बैंकों और एक पब्लिक इंश्योरेंस कंपनी (Public insurance company ) के निजीकरण (Privatization)  की घोषणा की है। यह निजीकरण वित्त वर्ष 2021-22 में ही होगा। बैंक यूनियंस (Bank unions ) इस निजीकरण (Privatization)  का विरोध कर रही हैं। यही कारण है कि बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 और 16 मार्च को हड़ताल (strike ) पर जाने का नोटिस दिया है। इसका आह्वान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) ने किया है। इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के संगठन शामिल हैं। पीएसयू बैंकों (PSU banks ) के हड़ताल का आह्वान का साथ ग्रामीण बैंक भी दे रहे हैं

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here