लोन के आये हुये आवेदनो को बैंक 15 नवम्बर तक हर हाल मे करे निस्तारितः कमिश्नर

0
177

अवधनामा संवाददाता

मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक मे व्यापरियो के लिये कमिश्नर ने कसे अधिकारियो के पेंच

बांदा। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी द्वारा मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर गम्भीरता से लेते हुए निस्तारण करायें तथा लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन बैंको से समन्वय कर पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धु की बैठक में जो अधिकारी नामित किये गये हैं, वह स्वयं ही बैठक में उपस्थित हों, अपने अधीनस्थ किसी अधिकारी/कर्मचारी को न भेंजे अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक को उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनपद में दो दिन निर्धारित कर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल में लम्बित बैंक एवं विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित लीड बैंक मैनेजर एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए योजनान्तर्गत आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष्य शत्-प्रतिशत उपलब्धि 15 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश बैंको के लीड बैंक मैनेजर को दिये। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में रिक्त भूखण्डों के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने तथा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में प्लाट आवंटन की समस्याओं के सम्बन्ध में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिटि-2023 में एमएसएमई के अन्तर्गत जीबीसी के लिए तैयार इकाइयों की जानकारी प्राप्त करते हुए शासन की प्राथमिकता के अनुसार इन इकाइयों को धरातल पर स्थापित कराये जाने हेतु उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण कर उद्योगों को मण्डल के जनपदों में स्थापित कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये । उन्होंने एमएसएमई इकाइयों के उद्यम रजिस्टेªशन सर्टीफिकेशन पोर्टल पर अधिक से अधिक उद्यमियों का रजिस्टेªशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सूक्ष्य एवं लघु उद्यमियों को उद्यम रजिस्टेªशन सर्टीफिकेशन पोर्टल (यूआरसी) में पंजीकृत इकाइयों को रू0 पॉच लाख तक मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। उद्यमी इसका लाभ पंजीकरण कराकर प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के अन्तर्गत शिल्पकारों/कारीगरों की सहायता के लिए योजना संचालित है, जिसमें शिल्पकारों को पहले चरण में एक लाख रूपये तथा दूसरे चरण में दो लाख तक सहायता महज पॉच प्रतिशत ब्याज की दर का कोलरेट फ्री लोन दिया जाता है। उद्यमी रजिस्टेªशन कराकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुक्त ने भूरागढ़ में बिजली एवं पानी की समस्या का निराकरण प्राथमिकता पर किये जाने के निर्देश यूपीसीडा एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कपसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि रू0 41.26 करोड़ की धनराशि से शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने भूरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना हेतु शीघ्र भूमि चयन किये जाने तथा सेतु निगम के द्वारा यूपीएसआईडीसी के उद्यमियों के आवंटित प्लाटों में रखे सामान को हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अमिताभ यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग धीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत रवीकान्त मिश्रा सहित उद्यमीगण अशोक कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनोज जैन, मनोज शिवहरे व अन्य उद्यमियों सहित मण्डल स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here