एक सप्ताह के अंदर लक्ष्य को प्राप्त करें बैंकः डीएम

0
107

 

 

अवधनामा संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उद्योग बन्धु की बैठक

 

बांदा। गुरूवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में रोजगार परक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी ऋण योजना की गहन समीक्षा की गई। प्रगति लक्ष्य के अनुरूप ना पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबंधक सभी बैंकों के समन्वयक को निर्देश दिए के एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में ऑक्सीजन इकाई के विद्युत कनेक्शन के संबंध में इकाई के निदेशक द्वारा अवगत कराया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया जा चुका है कि वह इकाई के हित में यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करते हुए विद्युत संयोजन जारी कराना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन प्लांट के निदेशक श्री रोहित जैन ने समिति को अवगत कराया कि उनके द्वारा जो आवेदन सबसे पहले दिए गए थे उसके संबंध में गत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन में क्षेत्रीय प्रबंधक  यूपीएसआईडीसी द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी द्वारा बैठक में प्रतिभाग ना किए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और उनके विरोध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य अग्रणी जिला प्रबंधक अधिशासी अभियंता विद्युत अधिशासी अभियंता जल संस्थान जल निगम उपायुक्त उद्योग मोहम्मद जहीरउद्दीन सहित उद्यमी संगठन के डाक्टर मनोज शिवहरे, मनोज जैन, रोहित जैन, अशोक गुप्ता, राजकुमार राज, श्री संतोष ओमर आदि उपस्थित रहे। अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष की अनुमति से बैठक समाप्त की गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here