ऋषि बंकिम चटर्जी को ममता ने दी श्रद्धांजलि

0
115

पश्चिम बंगाल में नवजागरण के पुरोधा और प्रसिद्ध साहित्यकार ऋषि बंकिम चटर्जी को जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने याद कर श्रद्धांजलि दी है। बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है, “साहित्य सम्राट, बंगाल के नवजागरण के पुरोधा ऋषि बंकिमचंद्र चटर्जी की जयंती पर शत्-शत् नमन।”

उल्लेखनीय है कि बंकिमचन्द्र चटर्जी बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे। भारत का राष्ट्रगीत ”वन्दे मातरम्” उनकी ही रचना है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के काल में क्रान्तिकारियों का प्रेरणास्रोत बन गया था। रवीन्द्रनाथ ठाकुर के पूर्ववर्ती बांग्ला साहित्यकारों में उनका अन्यतम स्थान है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here