अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आजमगढ़। विधानसभा मुबारकपुर क्षेत्र के बनकट गांव के प्रधान पर ग्रामीणों जमीन को कब्जा कराए जाने का आरोप लगाया। इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया।
ग्रामीणों द्वारा एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम प्रधान गांव का विकास और जनता का विकास न करके अपने विकास में जुटा हुआ है। ग्राम प्रधान की प्रताड़ना से तंग बनकट गांव के रहने वाले इसरार अहमद शुक्रवार को ग्रामीणों के संग एसपी कार्यालय पहुंचे और ग्राम प्रधान के विरोध में एक प्रार्थना सौंपा। पीड़ित इसरार अहमद ने बताया कि ग्राम प्रधान जफरुद्दीन गोलबंद किस्म का व्यक्ति है और लोगों की जमीनों से लेकर सरकारी जमीनों पर भी कब्जा करके घर बनवा चुका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के कारण ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यही नहीं एसपी कार्यालय पर शिकायत करने आए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान के ऊपर कई गंभीर धाराएं लगी है। फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन उक्त प्रभावशाली ग्राम प्रधान के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता है। पीड़ित के साथ ज्ञापन देने आए उसके रिश्तेदार नूरुद्दीन ने बताया कि मेरे ससुराल में सभी पुरुष विदेश में जीविकोपार्जन के लिए रहते है और घरवालों की देखभाल के लिए मैं ससुराल में रहता हूं। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लगातार हमारे ससुराल की जमीन पर कब्जा कर रहा है और स्थानीय पुलिस प्रशासन से मिलकर मेरे ससुराल के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसा देता है। पीड़ित ने यह भी बताया कि बाहुबली प्रधान जफरूद्दीन ने गुंडों संग तलवार से रास्ते में मेरे ऊपर हमला कर दिया। जिसमें मुझे गंभीर चोट आई है। ग्राम प्रधान जफरुद्दीन के खिलाफ कोई करता है तो वह अपने गुंडों के साथ उसके घर पर चढ़कर मारपीट करता है। जिसके कारण पूरे ग्रामीण भयभीत रहते है। ग्रामीणों ने एसपी से ग्राम प्रधान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की।