बैंक चला रहे ऋण वसूली के लिए अभियान

0
150

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। बैंक ऋण की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को प्रथमा यू पी ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक व नायब तहसीलदार ने अमीन आदि के साथ राजस्व व बैंक हित में प्रभावी वसूली हेतु संयुक्त वसूली अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों के घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए ग्राम निवाई, निवाहो, घटवार व बरोदी के बड़े बकायेदार कल्लू, रज्जू, टुडू आदि को हिरासत में लेकर तहसील कारागार में बंद किया। जबकि अन्य बकायेदार टीम से एक सप्ताह में कर्ज अदा करने के वादे पर ही छोड़े गए। कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। जिलाधिकारी ने सक्षम बकायेदारों पर कार्यवाही तेज़ करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व व बैंक ऋण बकाया वसूली को लेकर जिला प्रशासन प्रतिदिन अभियान के तहत कार्रवाई कर रहा है जिससे विलफुल डिफाल्टर की चिंता बढ़ गई है। मुख्य प्रबंधक यूसुफ खान ने कहा कि अभियान में किसान भाई बैंक से समझौता के तहत छूट पा सकते हैं। पात्र बकायेदारों से अपील की कि वे अपना कर्ज चुकाने हेतु जिला ललितपुर की समस्त पांचों तहसीलों में स्थित तीसों बैंक शाखाओं में अंतिम विकल्प के रूप में चल रही। एक मुश्त समझौता योजना का लाभ लेकर ऋण मुक्त हो सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here