बैंक मैनेजर ने छीना पत्रकार का मोबाइल , फर्जी मुकदमे में फंसाने की भी दी  धमकी

0
66

Bank manager also threatens to snatch away the fake journalist's mobile, in a fake case

अवधनामा संवाददाता

रुदौली  अयोध्या।(Rudauli Ayodhya) अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत सैदपुर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में हाबी है, यहां सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जाता है, आंशिक लॉक डाउन का जमकर उलंघन होता है जिसके जिम्मेदार यहां तैनात बैंक कर्मी स्वयं हैं।पता नहीं किस तरीके से काम करते हैं कि उपभोक्ताओं की लंबी कतार लग जाती है।कल सोमवार को भी यही हाल रहा तो आज भी उससे ज्यादा भीड़ जमा रही। जानकारी होने पर एक समाचार पत्र के संवाददाता सूरज तिवारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने फोटो लेना आरंभ किया। जिससे शाखा प्रबंधक आग बबूला हो गए। और पत्रकार का मोबाइल छीन लिया, काफी देर तक उसका मोबाइल भी नहीं दिया और बदतमीजी से पेश आते पत्रकार के साथ जमकर अभद्रता की। और फर्जी मुकदमे में फंसाकर पत्रकार को जेल भेजने तक की धमकी दे डाली। आखिर इतना अहंकार करते हुए चौथे स्तंभ पर हमला घोर निंदनीय है। और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा सैदपुर के प्रबंधक पर पत्रकार को धमकी दिए जाने के साथ साथ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उक्त बैंक में उपभोक्ताओं को भी परेशान किए जाने की सूचना कथित रूप से मिलती रहती है।बैंक प्रबंधक की उक्त हरकत से क्षेत्र के पत्रकारों में क्रोध की ज्वाला भड़क उठी है।अब समाचारों के माध्यम से ही पत्रकारों ने शाखा प्रबंधक को सबक सिखाने की ठान ठानी है। इसीलिए शिकायती पत्र भी पुलिस को नहीं दिया गया। वैसे भी पुलिस वहां मौजूद थी। लेकिन कुछ नहीं बोली।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here