चरखारी महोबा। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लोन लेने वाले तथा समय पर किश्त अदायगी करने वाले वेंडर्स को आगे भी बेशुमार लाभ मिलने वाले है, जिसमें तीनों किश्तों की अदायगी पर उन्हें बैंक लिमिट जारी होगी। चरखारी नगर पालिका कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना की आयोजित बैठक में उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने दी। नगर पालिका परिषद चरखारी द्वारा पी एम स्वानिधि कैंप का आयोजन पालिका कार्यालय में किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि, रामपाल कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी अमरजीत, परियोजनाधिकारी राकेश कुमार, सीएमएम नीलम गंगेले, पालिका प्रधान लिपिक अय्यूब खां तथा sbi मैनेजर प्रदीप कुमार , बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर गौरव अग्रवाल जी पी एम स्वानिधि पटल देख रहे प्रवीण रिछारिया बॉबी आदि रहे। जिसमें लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय ऋण की जानकारी दी गई तथा तृतीय ऋण ले चुके लाभार्थी समीर और रोहित के लिमिट कार्ड भी जारी किए गए। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि देश के प्रधान मंत्री ने छोटे पटरी विक्रेताओं के विकास के लिए यह योजना शुरू की है जिसमें 10 हजार के लेकर 50 हजार तक का रुपया लोन देकर उन्हें अपने पैरों पे खड़ा करने का काम किया है और अब उनके व्यवसाय को बुलंदी तक पहुंचाने के लिए उनकी बैंक लिमिट बनाई जाएगी ताकि वो एक बड़े य्यवसायी बन सके।





