अवधनामा संवाददाता
आयोजित हुआ मेगा क्रेडिट कैम्प
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri-)– इंडियन बैंक के तत्वावधान में मेगा क्रेडिट कैंप का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें ज़िले की विभिन्न राष्ट्रीयकृत व निजी बैंकों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में 4177 लाभार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सौ करोड़, 15 लाख का ऋण स्वीकृत की गई। जिसमें आज 3438 लाभार्थियों को 61 करोड़ 50 लाख की ऋण धनराशि उनके खातों में भेजी इस मेगा क्रेडिट कैंप का शुभारंभ डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने सीडीओ अनिल सिंह, मंडल प्रमुख गजेंद्र सिंह चिलवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक वीएस राणा की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर किया डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि बैंक जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। बैंकों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने बैंकों का उदय, राष्ट्रीयकरण की जानकारी देकर पूरा इतिहास बताया। बैंक पैसे को संचित करने के साथ ही ब्याज भी देते हैंकार्यक्रम की शुरुआत में उप मंडल प्रमुख गजेंद्र सिंह चिलवाल ने मेगा क्रेडिट कैंप की आवश्यकता व प्रासंगिकता पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बैंकों द्वारा वित्तपोषण किए जाने का मेगा क्रेडिट टाइम एक अच्छा जरिया है।वही एलडीएम बीएस राणा ने बताया कि देश के विकास व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन मे बैंकों का अहम किरदार है। बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम ओडीओपी, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा योजना, स्टैंडअप जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में बैंक अपनी सशक्त भागीदारी निभा रहे। कोविड के कालखंड में बैंकों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। बैंकों को अपना सच्चा मित्र माने, बैंकों से जो लोन ले उसे पूरी इमानदारी से वापस करें इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, आर्यावर्त बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिन्ध बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसी बैंक, एक्सिस बैंक