जमानत राशि जमा करने को बैंक में उमड़ी भीड़, लगी लंबी लाइन

0
153
Bank crowds gathered to deposit bail amount, long line started
अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। (Ayodhya) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन की तैयारी तेज कर दी है। नामांकन पत्रों की खरीद के साथ ही चालान से जमानत धनराशि जमा करने के लिए मंगलवार से बैंक में लंबी लाइन लगी
शपथ पत्र और नो ड्यूज के लिए भी कार्यालयों में भीड़ रही है। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र खरीदने वालों की भी शाम तक भीड़ लगी रही। नामांकन 3 और  4 अप्रैल को होगा।
होली पर्व के बाद मंगलवार को कार्यालय खुले तो पंचायत के संभावित उम्मीदवार नामांकन पत्र के कागजातों को पूरा करने के लिए उमड़ पड़े। नामांकन पत्र खरीदने वालों की ब्लॉकों और मुख्यालय पर खासी भीड़ रही।जिला पंचायत का नामांकन पत्र खरीदने के लिए निर्धारित समय समाप्त होने के बाद भी लगभग पांच बजे तक खरीदारों की भीड़ रही। सबसे महत्वपूर्ण चालान फॉर्म से जमानत की धनराशि जमा करने के लिए मंगलवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी।बताया गया है कि बुधवार के बाद बैंक फिर दो दिन के लिए बंद हो रहा है। अब बैंक  2 अप्रैल को खुलेगा इसके बाद 3 अप्रैल से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। ऐेसे में बुधवार को सुबह सात बजे से ही बैंक में लाइन लग गई।
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि एक बार में ढाई सौ लोगों को नंबर दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग लाइन में जमानत धनराशि जमा करने के लिए लगे रहे। इसी तरह नो ड्यूज के लिए भी संबंधित कार्यालयों में लोगों की भीड़ रही।
जिला प्रशासन ने 3 अप्रैल से नामांकन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बांस बल्ली के साथ ही फोर्स की तैनाती की जाएगी।
एक निर्धारित दूरी से वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। जुलूस को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल प्रत्याशी और प्रस्तावकों को अंदर जाने देेने की व्यवस्था रहेगी। प्रशासन और पुलिस के अफसरों को इसकी व्यवस्था के लिए लगाया जा रहा है।ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और प्रधान के नामांकन पत्र ब्लॉक मुख्यालयों पर जमा होंगे। जिला पंचायत के नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर दाखिल किए जाएंगे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here