श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की नजरें जीत पर

0
131

Bangladesh eyes on victory against Sri Lanka

रायपुर। (Raipur ) रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के मैच में श्रीलंका (Sri Lanka ) लेजेंडस बुधवार (Wednesday ) शाम को बांग्लादेश (Bangladesh) लीजेंड्स के खिलाफ भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेगा। श्रीलंका (Sri Lanka ) लेजेंडस के खिलाड़ी रायपुर (Raipur ) के शहीद वीर नारायण सिंह (Narayan Singh) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत हासिल करने का दम भर रहे हैं। अनुभवी कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan ) की अगुवाई में श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने पिछले चार मैचों में से तीन जीत चुकी है। इसी के साथ तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar ) की अगुवाई वाली इंडिया पहले नंबर पर है। दूसरी तरफ, लगातार दो हार झेल चुकी बांग्लादेश के सामने सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। कप्तान खालिद मशूद की अगुवाई टीम को अब भी अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है।

हालांकि पिछले दो मैचों में श्रीलंका ने जिस तरह से जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए श्रीलंका (Sri Lanka ) को यहां भी जीत का दावेदार माना जा रहा है। टीम ने अपने पिछले दो मैच में वेस्टइंडीज (West indies)  और दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) को हराया है। दोनों मैचों में श्रीलंका (Sri Lanka ) ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिलशान की टीम ने 157 रनों के लक्ष्य को 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। अगले मैच में टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) लेजेंडस को 18.5 ओवर में 89 रनों पर ढेर कर दिया और इसके बाद उसने दिलशान (Dilshan ) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 13.2 ओवर में नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली।

वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh ) को पिछले दो मैचों में इंडिया लेजेंडस और इंग्लैंड लेजेंडस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। बांग्लादेश (Bangladesh ) की टीम दोनों विभागों में पीछे रही है और इन फॉर्म श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा।

टाइगर के लिए ये मैच करो या मरो जैसा ही है। टीम को अगर सीरीज के अगले चरण में प्रवेश करना है तो अब से उसे हर मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। दिलशान,( Dilshan) सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और उपुल थरंगा (Upul Tharanga ) जैसे बल्लेबाजों के सामने बांग्लादेश (Bangladesh )की गेंदबाजी को मुश्किल चुनौतियों का सामना करना होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here