छात्रों की फीस वापसी के लिए सपा छात्र सभा का प्रदर्शन

0
69

कलेक्ट्रेट पहंुचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा


बांदा। जिस तरह से सरकार ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों की फीस बढ़ा दी है, जिससे छात्रों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। बुधवार को सपा छात्र सभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गरीब छात्रों की फीस माफ करते हुए उन्हें मास्क व सेनेटाइजर का समुचित प्रयोग करने के लिए एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग उठाई। छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के लेकर प्रदेश की राज्यपाल को संबोेधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार को कोरोना संकट से निपटने के मुद्दे पर विफल करार दिया। कहा सरकार की ओर से किसी भी जरूरतमंद तक उचित मदद नहीं पहुंचाई गई और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। छात्रसभा ने ज्ञापन के माध्यम से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा फीस वृद्धि वापस लेने, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की फीस माफी, कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं न कराकर छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रोन्नत करने, गरीब छात्रों को मास्क व सेनेटाइजर का समुचित प्रयोग करने के लिए एक हजार रुपए की आर्थिक मदद करने और नए सत्र में प्रवेश के लिए गरीब छात्रों को विशेष छूट दिए जाने समेत तमाम मांगों को प्रमुखता से उठाया है। कलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रदर्शन करते हुए छात्रसभा ने डिप्टी कलेक्टेकृट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। सपा छात्रसभा के निवर्तमान प्रदेश सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार महज कागजों में प्रयास कर रही है और बड़े बड़े दावों के जरिए कोरोना संकट खतम करने का दम भर रही है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को संक्रमण से बचाने के लिए परीक्षाओं का निरस्त होना आवश्यक है। इस मौके पर प्रियांशु गुप्ता बोड़, आशीष श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, दिनेश यादव दिन्नू, जनमेजय सिंह, अभिनव गुप्ता, महेश कुमार, अनंत निगम, सनत कुमार दीपू आदि छात्र नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here