बनबासी समाज ने मागो को लेकर किया प्रर्दन

1
98

अवधनामा संवाददाता’

निज़ामाबाद आजमगढ़। मंगलवार को खंडवारी ग्राम के बनबासी समाज की दर्जनों महिलाओं ने आवास और शौचालय मुहैया कराए जाने को लेकर निज़ामाबाद तहसील पहुंचकर धरना,प्रदर्शन करते हुये उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। बनबासी समाज की महिलाओं ने कहा कि सरकार सभी गरीबों को घर और शौचालय बनवाकर दे रही है।हम गरीब,बेघर लाचार बेबस हैं।ग्राम प्रधान खंडवारी और सेक्रेटरी द्वारा कई बार हमारा नाम सूची में डाला गया पर अबतक कोई सहायता नहीं मिली जिससे हम लोगों का जीवन जीना दूभर हो गया है। उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद ने समस्या को सुनकर प्रार्थनापत्र पर वीडियो मिर्जापुर को यथोचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।उपस्थित ग्रामवासी महिलाओं ने कहा कि इसके बाद भी हमें कोई सहायता नहीं मिलेगी तो हम तहसील और जिले पर पूरे परिवार के साथ जाकर फरियाद करेंगे।इस अवसर पर प्रमिला,कलबासी, बसंती, सुनीता,कमलावती,कुमारी,ललिता, बासमती,राजेश आदि मौजूद रहे।

Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here