फ्लिपकार्ट पर बनारसी साड़ि‍यों की धूम

0
335

अवधनामा संवाददाता

छठ पूजा के मौके पर सबसे ज्या‍दा बिकी बनारसी साड़ि‍यां

लखनऊ। करीब 5000 साल पुरानी समृद्ध विरासत के साथ भारतीय साड़ी आज पूरी दुनिया के सबसे पुराने परिधानों में से एक है और इतने पुरानेपन के बावजूद आज भी लोकप्रियता के कई पायदान चढ़कर काफी पसंदीदा बनी हुई है। साड़ी शब्द संस्कृकत से बना है जिसका मोटे तौर पर अर्थ होता है बिना सिला कपड़ा। दिलचस्पा बात यह है कि छह गज के इस अनसिले परिधान को देश में कई तरह से पहना जाता है और साथ ही, इसकी बुनाई तथा फैब्रिक में भी काफी विविधता दिखायी देती है। भारत के इस पारंपरिक परिधान ने देश की धरोहर और विविधता को संजोकर रखा है।

अभिषेक मलू, सीनियर डायरेक्टंर, फ्लिपकार्ट फैशन ने कहा, जैसे फैशन बदलते हैं, उसी तरह लोगों की फैशन पसंद भी बदलती है, लेकिन सदाबहार रहती है साड़ी। हमने हमेशा से फैशन शॉपिंग का अनुभव दिलाने पर ज़ोर दिया है और फ्लिपकार्ट पर साड़ि‍यों की खरीदारी फैशन शॉपर्स की टॉप पसंद रहती आयी है। फिलहाल, हर तरह के ग्राहक के लिए 10 लाख से ज्याटदा साड़ि‍यां हमारे प्लेरटफार्म पर उपलब्धे हैं जिनमें पारंपरिक बुनाई से लेकर आधुनिक दौर की सेलीब्रेटी-इंस्पौयर्ड डिजाइनों वाली साड़ि‍यां शामिल हैं। तीज-त्योसहार हमारे कारोबार के लिए प्रमुख ग्रोथ-ड्राइवर हैं और ये हमें हमेशा से लोगों की फैशन जरूरतों के हिसाब से आगे रखते आए हैं।

और भी दिलचस्पर बात यह है कि जेन जेड से मिलेनियल्सइ तक और बुजुर्ग महिलाओं ने, यानि अलग-अलग पीढ़ि‍यों ने इस सौम्ये परिधान को अपनाया है। फ्लिपकार्ट पर हर मिनट एक साड़ी बिकती है जिनमें बनारसी, मैसूर सिल्क , बॉलीवुड इंस्पारयर्ड, एवरी वियर (कॉटन), कांजीवरम, बंधनी, जामदानी, चंदेरी, हैंडलूम और मेखला छादोर 10 सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली साड़ि‍यों में से हैं। साथ ही, रफल्स , बोल्डं बॉर्डर, एकॉर्डियन प्लीबट्स, साटिन, प्री-ड्रेप्डं, मिरर, वेल्वे ट और सिक्विन साड़ी जैसे ट्रैंड्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। कुल-मिलाकर, बेंगलुरु, नई दिल्लीफ, कोलकाता और हैदराबाद के ग्राहकों ने बनारसी और कांजीवरम को सर्वाधिक पसंद किया। इसी तरह, ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल ने फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्या दा साड़ि‍यों की खरीदारी की।

स्वरदेशी हथकरघा और पारंपरिक बुनाई को प्रदर्शित करने तथा प्रोत्साहन देने के लिए, फ्लिपकार्ट ने एक अलग साड़ी स्टोंरफ्रंट पेश किया है जिस पर देशभर की 60 एथनिक और कलात्माक श्रेणियों में 10 लाख से ज्या दा प्रकार की साड़ि‍यां उपलब्ध हैं। साड़ि‍यों की खरीदारी को प्रेरित करने में बॉलीवुड की भ्ज्ञू मिका प्रमुख रही है और दीपिका पादुकोण जैसे सेलीब्रेटी स्टारइल्सं की कस्टीमर सर्च काफी ज्याखदा है। यही वजह है कि फ्लिपकार्ट पर साड़ि‍यों की मांग में 150ः साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है। साड़ी खरीदारी में नई दिल्ली् अपने 25 से 35 वर्ष की आयुवर्ग के खरीदारों के साथ सबसे आगे है। फ्लिपकार्ट पर कई क्2ब्साड़ी ब्रैंड भी लोकप्रिय हैं और इनमें सुता साड़ी, कारीगरी तथा हाउस ऑफ बेगम जैसे ब्रैंड्स काफी साख बना चुके हैं। इसके अलावा, कलमकारी, कोटा डोरिया तथा बोमकई जैसी पारंपरिक बुनाई की साड़ि‍यों को भी लोकप्रिय बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here