बलिया एसपी ने स्वाट टीम को भंग किया

0
121

पुलिस वसूली कांड के बाद जिले में मची खलबली का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर गाज गिरने के बाद ताजा कार्रवाई की जद में स्वाट टीम आई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पूरी स्वाट टीम को ही भंग कर दिया है।

माना जा रहा है कि जनपद में अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम स्वाट टीम के लचर कार्यशैली से नवागत एसपी खफा थे। समीक्षा के बाद उन्होंने स्वाट टीम को भंग करने के बाद उसमें कार्यरत दरोगा समेत सभी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर होने वाले स्वाट टीम के उप निरीक्षक कौशल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल जसवीर, लवकेश पाठक, महेश कुमार, श्याम कुमार, शशिभूषण व मंजीत कुमार शामिल हैं।

यही नहीं एसपी विक्रांत वीर ने सर्विलांस सेल में कार्यरत मुख्य आरक्षी राकेश कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी के अनुसार जनपद में तैनात मातहत व पुलिस कर्मियाें की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here