बलिया पुलिस ने प्रतिबंधित नाइन एमएम कार्बाइन के साथ बिहार के दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। हत्थे चढ़े बदमाशों के पास से पुलिस ने कार्बाइन के अलावा तीन तमंचे व सात कारतूस भी बरामद किए हैं।
क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार को मध्यरात्रि में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सर्विलांस और स्वाॅट प्रभारी टीम के साथ उभांव थाने के निरीक्षक विपिन सिंह संदिग्ध अपराधियों की धर-पकड़ के लिए तुर्तीपार मेन रोड के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दो अपराधियों को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी करने पर उनके कब्जे से एक प्रतिबन्धित नाइन एमएम कार्बाइन, तीन तमंचे व सात जिंदा कारतूस मिले। सभी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस के हाथ लगे बदमाशों की पहचान गुलशन कुमार पुत्र शम्भू सिंह निवासी पचबेनियां थाना असांव सिवान बिहार व टुन्नु सिंह उर्फ आलोक रंजन पुत्र स्व लालबाबू सिंह निवासी पतार थाना रघुनाथपुर जनपद सिवान बिहार कब रूप में हुई है।