बलिया में फर्जी सास-ससुर और दूल्हा-दुल्हन बन ठगने वाला गैंग गिरफ्तार

0
109

जिले की पुलिस ने एक अजीबोगरीब खुलासा किया है। पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा है जो फर्जी शादी कर लोगों को चूना लगाता है। ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो नकलीसास-ससुर, दूल्हा-दुल्हन, दादा-दादी और साली बनकर फिल्मी अंदाज में ठगने का काम करने में माहिर हैं। पकड़ में आए जालसाजों के कब्जे से पुलिस ने आभूषण व अन्य कीमती सामान सहित नकदी भी बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के अनुसार प्रभारी निरीक्षक रसड़ा क्षितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फर्जी तरीके से शादी कर पैसा, आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने वालें गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली है।

मंगलवार को रसड़ा कोतवाली के एसआई संदीप यादव व उनकी टीम ने पहले से दर्ज एक मुकदमे में वांछित मारकण्डेय चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदांव जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा बलिया, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा बलिया, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा बलिया व रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा को बस स्टैण्ड रसड़ा के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इन सभी के पास से आभूषण, कई कीमती सामान, मोबाइल व साढ़े चौदह हजार नगद बरामद किया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि फर्जी शादी में मीना देवी सास का रोल अदा करती थी। पूजा दुल्हन का रोल अदा करती थी। रानी साली का रोल अदा करती थी। कमली दादी का रोल अदा करती थी। जबकि कमलेश ससुर का रोल अदा करता था। वहीं मारकण्डेय चौहान शादी में अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था। पुलिस के अनुसार छह सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है जो लोगों को फर्जी शादी कर अपने जाल में फंसाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here