बालाजी मोशन पिक्चर्स ने भाविनी सेठ को चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया

0
268

 

 

अवधनामा संवाददाता

नयी दिल्ली।  बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडिएरी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने भाविनी सेठ को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया है भाविनी अमेज़न स्टूडियोज से आई हैं जहां उन्होंने चार सालों तक भारत के लिये व्यापारिक मामलों का नेतृत्व किया अमेज़न स्टूडियोज वे सभी भाषाओं में ओरिजिनल कंटेंट से संबंधित सभी व्यापारिक मामलों और रणनीति के लिये जिम्मेदार थीं जिसमें ‘फैमिली मैन’ ‘मिर्जापुर’ जैसी सफल सीरीज और ‘सिटाडेल’ जैसे आगामी अंतरराष्ट्रीय शोज शामिल हैं बालाजी मोशन पिक्चर्स में अपनी नई भूमिका में भाविनी स्टूडियो का नेतृत्व करेंगी भाविनी नई फिल्म स्लेट तैयार करने स्टूडियो की व्यावसायिक रणनीति बनाने नए व्यवसाय के रास्ते बनाने और प्रतिभा के एक नए पूल के साथ साझेदारी करने की जिम्मेदारी उठाएंगी भाविनी सीधे शोभा कपूर और एकता आर कपूर के साथ काम करेंगी।
इस बारे में एकता आर.कपूर जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर बालाजी टेलीफिल्म्स का कहना है हमारे बालाजी परिवार में भाविनी का स्वागत करते करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है और हमें पूरा विश्वास है कि इस ब्रांड को वृद्धि के नए स्तर और नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये वे बिलकुल सही इंसान हैं वह एक अनुभवी लीडर हैं जिनकी प्रतिष्ठा शानदार है इस इंडस्ट्री में अपने सफल कार्यकाल के अनुभव से उन्होंने जो जानकारियां हासिल की हैं उसके साथ वह बालाजी मोशन पिक्चर्स के नए सीओओ के रूप में कंपनी का महत्वा बढ़ाएंगी।”
बालाजी मोशन पिक्चर्स में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की अपनी नई भूमिका के बारे में भाविनी सेठ ने कहा बालाजी मोशन पिक्चर्स का मकसद हमेशा ही आगे बढ़ते रहना और अपारंपरिक और हृदयस्पर्शी कहानियां लेकर आना रहा है यह स्टूडियो देश के सबसे प्रतिष्ठित एंटरटेनमेन्ट एंटरप्राइज में से एक है और उनकी लीडरशिप टीम का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं शोभाजी और एकता जैसी हमारे दौर की कुछ सबसे मजबूत और दूरदर्शी महिलाओं के साथ जुड़ना, वास्तव में मेरे लिये एक सुनहरा मौका है निर्माण हमेशा से ही कुदरती रहा है और फिल्मों के व्यवसाय में आने के लिये मेरे लिए यह बिलकुल सही समय है मैं बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ इस नए सफर को शुरू करने के लिए बहुत उत्सुंक एवं तैयार हूं।”
मनोरंजन जगत में 10 साल से भी अधिक समृद्ध पेशेवर अनुभव के साथ सुश्री सेठ कंटेंट निर्माण के क्षेत्र में अपनी व्याजपक विशेषज्ञता साथ लेकर आई हैं नाइक नाइक एंड कंपनी के साथ अपना कॅरियर शुरू करने वाली एक प्रैक्टिसिंग वकील ने अपना खुद का बिजनेस भी खड़ा किया जहां उन्होंने अपने कॅरियर के शुरूआती सालों में कुछ बेहद ही प्रसिद्ध और सफल प्रतिभा, निर्माताओं और स्टूडियो को मूल्य और बौद्धिक संपदा (आईपी) तैयार करने और विलय के लिये सलाह दी और व्यापारिक पहलों की रणनीति तैयार की।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here