गली गली और शहर शहर बजरंगी का जयकारा, हो रहा भण्डारा

0
631

अवधनामा संवाददाता

नवनिर्वाचित चेयरमैन शीला सिंह ने महाबली की पूजा कर किया उद्घाटन

आपसी सौहार्द एवं धार्मिक एकता का प्रस्तुत किया उदाहरण

बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को भी पूरे जनपद में बजरंगबली रामदूत हनुमान की पूजा-अर्चना, भजनों व भण्डारों से पूरा वातावरण ही भक्ति के रंग से ओतप्रोत नजर आया। गांव-देहात से लेकर कस्बा शहर के गली कूचों से लेकर बाजार भण्डारों के पण्डाल से सजा नजर आया। जिसमे बज रहे भजनों ने जहां जनपद को बजरंग बली की भक्ति से सराबोर कर दिया वही तमाम श्रद्धालु भक्त जनों में कहीं पूड़ी-सब्जी कहीं चावल छोला तो कहीं बूंदी तो कहीं हलुवे का प्रसाद सुबह से देश शाम तक वितरित हुआ।
मंगलवार को नाका सतरिख पुराने खड़खड़ा स्टैण्ड पर पत्रकार प्रेस महासंघ (उ.प्र.मध्य) के तत्वाधान तमाम व्यापारियों के सहयोग से आयोजित भण्डारे का शुभारंभ नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह ने प्रतिनिधि पति सुरेंद्र सिंह, पत्रकार प्रेस महासंघ के प्रदेश(मध्य) अध्यक्ष संजय वर्मा “पंकज”, जिलाध्यक्ष आदिल तन्हा, संरक्षक उत्तम कुमार गुप्ता, अमित सिंह, जिला सचिव ऋषभ सैनी,अरशद जमाल,देवेंद्र मिश्रा,भूपेंद्र मिश्रा, रवींद्र कुमार, सद्दाम, उस्मान चौधरी, एसआई देवी शरण गुप्ता, प्रेंसु गुप्ता, नमन गुप्ता, आदर्श गुप्ता,आदर्श रस्तोगी, श्रीकान्त सोनी, सर्वजीत वर्मा, शरद श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, राजेश चौबे, सज्जन लाल गुप्ता, की उपस्थिति में बजरंग बली की फोटो के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना करते हुए किया। जिसके पश्चात तमाम श्रद्धालु भक्त जनों में बूंदी, पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल का प्रसाद रूप में वितरण आरम्भ हुआ।
आयोजन में श्रद्धालु भक्तजनों ने मुख्य रुप से आयोजन में सहयोग कर आयोजन को पूर्ण करवाया।भंडारे में सपा विधायक सुरेश यादव ने भी उपस्थिति दर्ज करा बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here