बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुंदरखी यूनिट द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई को बढ़ावा देने हेतु किसान जागरूकता रैली चीनी मिल गेट से निकाली गयी। रैली को इकाई प्रमुख पी.एन. सिंह एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना डॉ. अनिल कुमार त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख श्री सिंह ने बताया कि यह रैली चीनी मिल परिक्षेत्र के सैकड़ों गाँवों से होकर गुजरेगी तथा किसानों को बसंतकालीन गन्ना बुवाई एवं पेड़ी प्रबंधन के बावत जागरूक करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि रैली के साथ चीनी मिल प्रबंधन एवं गन्ना विभाग के तमाम अधिकारी गण किसानों को उन्नतिशील गन्ना प्रजातियाँ जैसे को.0118, को.15023, को.लख. 94184, को.लख. 14201, को. 98014 एवं को.शा. 13235 की बुवाई करने के बावत जागरूक करेंगे। वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना डॉ. त्रिपाठी ने किसानों से प्रतिबंधित व गुमनाम प्रजातियाँ न बोने की अपील किया है।
रैली में वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना निखिलेश सिंह, प्रबंधक गन्ना शशि कांत दुबे, प्रबंधक गन्ना दिनेश सिंह, अपर प्रबंधक गन्ना विष्णु प्रताप सिंह, सहायक प्रबंधक गन्ना सुनील पाठक, सहायक प्रबंधक उमापति तिवारी, उप प्रबंधक अरविन्द सिंह, वरिष्ठ अधिकारी गिरिजेश गोविन्द राव सहित गन्ना विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Also read