फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के खिलाफ बहुजन मुक्ति मोर्चा का आमरण अनशन जारी

0
19

बस्ती। बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर० के० आरतियन का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को गुमराह करने वाले सचिव पर कार्रवाई की मांग को लेकर आरतियन आमरण अनशन पर बैठे हैं। कल शाम को तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से आज सुबह डिस्चार्ज होने के बाद वे दोबारा धरने पर बैठ गए हैं। आरतियन ने चेतावनी दी थी कि यदि सचिव पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आज शाम को आत्मदाह कर लेंगे। हालांकि इस चेतावनी का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए शाम को उनके पास पहुंचे और कल तक का समय लिया है। उनके समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी उनके आंदोलन को समर्थन दिया है। आरतियन का आरोप है कि सचिव संजीव कुमार ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डीपीआरओ सचिव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके अनुसार, डीपीआरओ सचिव के साथ बैठकर चाय पी रहे हैं और रिश्तेदारी जोड़ रहे हैं, जिसके कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरतियन ने यह भी कहा कि सचिव ने खुद ही कहा होगा कि उनका इंक्रीमेंट रोक दिया जाए, जिसे बाद में सही करवा लिया जाएगा। आरतियन ने कहा कि जब तक सचिव पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई गरीबों और वंचितों के न्याय के लिए है और वे इसके लिए अपनी जान भी देने को तैयार हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here