Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeबाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. शहाबुद्दीन पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे.

बाहुबली सांसद को जेल में कोरोना हो गया था. जेल प्रशासन ने उन्हें 20 अप्रैल को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया था. शहाबुद्दीन की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. जहाँ आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बाहुबली सांसद की मौत की खबर सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल थी. जेल प्रशासन पहले तो इन खबरों को अफवाह बताता रहा लेकिन बाद में डीजी जेल ने खुद पूर्व सांसद की मौत की पुष्टि कर दी.

यह भी पढ़ें : कोरोना ने कर दिया अयोध्या का बड़ा नुक्सान

यह भी पढ़ें : लालू की राह की सारी बाधाएं दूर

यह भी पढ़ें : कोरोना ने छीन लिया हिन्दी गीतों का राजकुमार

यह भी पढ़ें : कोरोना के मद्देनज़र तीन मई तक नहीं लगेंगे साप्ताहिक बाज़ार

शहाबुद्दीन के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुक़दमे चल रहे थे. कत्ल के एक मामले में उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई थी. बिहार की भागलपुर और सीवान जेल में उन्होंने सज़ा के कई साल काट लिए थे. इसके बाद साल 2018 में उन्हें ज़मानत मिल गई थी लेकिन 15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल लाया गया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular