नगर निकाय एक सप्ताह में पूर्ण करें नाली-नालों की सफाई का कार्य: शम्भु कुमार

0
45
बहराइच 15 जून। वर्षा ऋतु से पूर्व जिले के नगरीय क्षेत्रों में समुचित साफ-सफाई, एण्टीलार्वल का छिड़काव, जल भराव पर प्रभावी अंकुश के लिए नाली-नालों की समुचित साफ-सफाई तथा जल भराव हो जाने की दशा में जलनिकासी के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा के उद्देश्य से शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 01 सप्ताह के अन्दर सभी नाली-नालों की समुचित साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। समस्त अधिशाषी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि नाली-नालों की साफ-सफाई का कार्य का प्रभावी पर्यवेक्षण भी करते रहें।
बैठक के दौरान निकायवार समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 21 बड़े व 40 छोटे नाले व नानपारा में 15 बड़े व 35 छोटे नाले, नगर पंचायत रिसिया में 04 बड़े व 15 छोटे तथा जरवल में 10 छोटे नाले हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नाली-नालों की साफ-सफाई के उपरान्त मलबा उठान की भी प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें ताकि एक बार साफ-सफाई हो जाने के उपरान्त मलबों के कारण दोबारा से नाली-नाले चोक न होने पाये।
श्री कुमार ने ई.ओ. को यह भी निर्देश दिया कि नगर निकाय अन्तर्गत वर्षा ऋतु में प्रायः जलभराव होने वाले स्थलों को चिन्हित कर पूर्व से कारगर कार्ययोजना तैयार कर लें। जल निकासी के उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत इत्यादि का कार्य करा लें, ताकि सभी उपकरण चालू दशा में रहें। उन्होंने नगर पालिका परिषद बहराइच व नगर पंचायत रिसिया को अतिरिक्त मोटर की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। बरसात के मौसम में संक्रामक तथा वेक्टर जनित रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए नगर निकाय क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ एण्टीलार्वल छिड़काव व फागिंग हेतु मशीनों एवं दवाओं इत्यादि का माकूल बन्दोबस्त समयपूर्व कर लिया जाय। श्री कुमार ने अधि.अधि. न.पा.परि. नानपारा को सचेत किया की कार्यों में अपेक्षित सुधार लायें।
इस अवसर पर प्र्रभारी नगर निकाय/अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार व नानपारा के अशोक कुमार तिवारी, नगर पंचायत रिसिया के शैलेन्द्र मिश्रा व ई.ओ. जरवल के प्रतिनिधि संजीव कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here