बागपत का शातिर लुटेरा से गाजियाबाद पुलिस की मुठभेड़,गाेली लगने से घायल

0
123

अंकुर विहार से लूटी वैगनार कार व तमंचा बरामद

जनपद के थाना अंकुर विहार पुलिस ने मंगलवार की रात्रि में खन्ना नगर अण्डरपास पर मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश बागपत जनपद का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चली गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से लूट की वैगनार कार व तमंचा बरामद हुए हैं।

एसीपी भास्कर वर्मा ने बुधवार को बताया कि विगत दिनों थाना अंकुर विहार क्षेत्रान्तर्गत तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से उसकी वैगनार कार को तमंचे के बल पर लूट लिया था। मंगलवार की रात्रि में पुलिस बदमाशों की तलाश में थाना खन्ना नगर अण्डरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी सफेद वैगनार कार सवार तीन व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन युवकों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर खजूरी पुस्ते की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर घेर उन्हें लिया। जिस पर फिर कार सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फिर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी इन पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम

निकेश निवासी गांव नांगल थाना छपरौली जनपद बागपत बताया है।

एसीपी के मुताबिक बदमाश ने पूछताछ में बताया है कि वाे अपने साथियाें के साथ मिलकर जंगल के रास्तों तथा सूनसान सड़काें पर आने जाने लोगों से उन्हें तमंचा दिखा कर उनके वाहन व सामान उनसे लूट लेते हैं। लूट के वाहनों से अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here