अमेरिका के आतंकवादी हमले में जनरल क़ासिम सुलैमानी सहित कई शहीद

0
144

अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने पिछले रविवार को इराक और सीरिया की सीमा पर स्थित इराक के अलकायेम नगर में हश्दुश्शाबी के ठिकाने पर हमला किया था जिसमें हश्दुश्शाबी के कम से कम 25 जवान शहीद और 51 घायल हो गये थे।

 

इराक से प्राप्त समाचारों के अमेरिका के सैनिक हेलीकाप्टर ने शुक्रवार की सुबह इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कारवां पर राकेट से हमला किया जिसमें ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल के कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहन्दिस और हश्दुश्शाबी के कई जवान शहीद हो गये। समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार एजेन्सी रोयटर्ज़ से बात चीत में स्वीकार किया है कि यह हमला ईरान से संबंधित दो व्यक्तियों को लक्ष्य बनाने के लिए किया गया।

अमेरिकी हेलीकाप्टरों ने पिछले रविवार को इराक और सीरिया की सीमा पर स्थित इराक के अलकायेम नगर में हश्दुश्शाबी के ठिकाने पर हमला किया था जिसमें हश्दुश्शाबी के कम से कम 25 जवान शहीद और 51 घायल हो गये थे।

इस हमले के बाद बग़दाद में इराकियों ने अमेरिकी दूतावास के सामने अमेरिकी मुर्दाबाद के नारे लगाये और अपने देश से इराकी सैनिकों के तुरंत निष्कासन पर बल दिया था। इसी तरह क्रोधित प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी दूतावास के एक भाग में आग लगा दी और अमेरिका और इस्राईल के झंडों को भी आग लगा दी थी।

https://twitter.com/KapilMalik_/status/1212965791009669120?s=20

इराक के राजनीतिक और धार्मिक गुटों सहित विभिन्न दलों और पार्टियों के नेताओं ने अमेरिका के आतंकवादी हमले की तीव्र भर्त्सना की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here