लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को सुदृढ़ करने के लिए रविवार को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां स्टेशन पर ट्रेन संचालन, टिकट वितरण, टिकट आरक्षण और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला कर्मचारियों ने की।
स्टेशन पर वरिष्ठ ईडीपीएम मानसी मित्तल की अध्यक्षता में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में स्वर्णिमा सिन्हा मुख्य वाणिज्य लिपिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत गया।
महिला सशक्तिकरण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मंडल परिचालन प्रबन्धक डाक्टर शिल्पी कन्नौजिया ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा कोई लक्ष्य नही, जो असंभव है। महिलाओं से यही कहूँगी कि अगर देश व समाज को अपना योगदान देना चाहती है तो पूरा प्रयास करें।
मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अनुज सिंह नेे कहा कि आज के दिन हम प्रण लें कि अपनी बेटियों को भी इस योग्य बनाए कि स्वतंत्र व आत्मनिर्भर जीवनयापन करते हुए समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके। वहीं सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक एके श्रीवास्तव ने कहा कि महिला पीढ़ी दर पीढी एक बेहतर समाज की रचना के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा देती है। महिला की बदौलत ही हर कोई आगे बढ़ता है और यह मानना होगा कि कामकाजी महिला पर दुगना भार होता है।
यह समाज को मानना होगा। जनसम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा कि हमारे मण्डल का सफल नेतृत्व हमारी महिला मण्डल रेल प्रबन्धक डाक्टर मोनिका अग्निहोत्री द्वारा किया जा रहा है। वह हम सभी रेल कर्मियों के लिए आदर्श एवं प्रेरणास्त्रोत है। इस दौरान महिला कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण किया।
गोरखपुर जक्शन से नौतनवा के बीच चलने वाली ट्रेन का संचलन पूरी तरह महिला रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया। जो लोको पायलट समता कुमारी, सहायक लोको पायलट श्रीनी श्रीवास्तव, गार्ड जागृति त्रिपाठी को भूमिका में नजर आई । टिकट चेकिंग दल में किरण प्रसाद, सरिता लाकड़ा, सरोजनी यादव, रेखा झा, और ज्योति शुक्ला रही। जबकि ट्रेन का स्कोर्ट इंस्पेक्टर अंजू लता द्विवेदी के नेतृत्व में कांस्टेबल वंदना, मीना, माला पाण्डेय व सुनैना कुशवाहा द्वारा किया गया।