बेडमिन्टन खिलाडिय़ों को दिया गया प्रशिक्षण

0
144

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स एकेडमी सिविल लाइन में माह जनवरी से जून 2022 तक की अवधि में बैडमिंटन खेल के लिए प्रशिक्षण कैंप का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। माह मई के अंत तक जिन खिलाड़ी बच्चों ने इस कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया उनकी 31 मई 2022 व 1 जून 2022 को दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण के दौरान नेहरू महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, एसडीएस कान्वेंट स्कूल, संस्कार वैली अकैडमी, शिक्षा कर्नल एकेडमी, लाइफ विजन अकैडमी केंद्रीय विद्यालय आदि विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता स्वर्गीय श्रीमती जरीना बेगम प्रधानाध्यापिका टीकमगढ़ मध्य प्रदेश की स्मृति में दिनांक 31 मई व 1 जून 2022 को संपन्न कराई गई।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ कराटे बैडमिंटन खिलाड़ी निकहत परवीन के द्वारा किया गया। 1 जून 2022 को प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ी बच्चों में से रैंकिंग बनाकर, उन्हें पुरस्कार सहायता राशि प्रदान कर, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संपूर्ण पुरस्कार की व्यवस्था स्व.जरीना बेगम के परिवार की ओर से की गई। विशेष रुप से निकहत परवीन ने और रिफा परवीन पूर्व प्रोफेसर जो कि वर्तमान में कृषि विभाग फतेहपुर इलाहाबाद मंडल में तैनात हैं मुख्य रूप से की। एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को कुछ ना कुछ पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ी बच्चों की रैंकिंग के अनुसार जूनियर बालक वर्ग में पहला स्थान हर्षित दूसरा स्थान इब्राहिम तीसरा स्थान अंश चौथा स्थान विकर्ष और पांचवा स्थान ओम ने हासिल किया, इसी प्रकार सब जूनियर बालिका वर्ग में पहला स्थान आलिया दूसरा स्थान अवनी और तीसरा स्थान अपेक्षा ने हासिल किया, जूनियर बालिका वर्ग में पहला स्थान आयानी दूसरा स्थान सौम्या तीसरा स्थान समृद्धि चौथा स्थान एंजेल और पांचवा स्थान युविका ने हासिल किया, सीनियर बालिका वर्ग में पहला स्थान सुरभि पटेल दूसरा स्थान सनेहा सोलंकी तीसरा स्थान मुस्कान चौथा स्थान श्रद्धा और पांचवा स्थान महक ने हासिल किया। इन सभी बच्चों को एवं निर्णायक रोहित सोनी को प्रशंसा सम्मान पत्र, पुरस्कार राशि सहित पूर्व कराटे बैडमिंटन खिलाड़ी निकहत परवीन और शायर जहीर ललितपुरी के द्वारा वितरण किए गए। जहीर ललितपुरी ने स्व.जरीना बेगम की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला और निकहत परवीन ने बच्चों को जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों ने एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक जीशान सर, महिला प्रशिक्षक सुरभि पटेल, सहायक प्रशिक्षक अहफाज सर व रोहित सोनी के कार्यों की भी प्रशंसा करते हुए एकेडमी के संचालक और प्रतियोगिता के संयोजक जमील के कार्यों की सराहना की।
फोटो-पी4
कैप्सन- प्रशिक्षण के दौरान अतिथि को सम्मानित करतीं खिलाड़ी
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here