ललितपुर। 2 अक्टूबर 22 महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी में बैडमिंटन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। राष्ट्रपिता गांधीजी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। अतिथिगणों ने व अभिभावको ने गांधीजी और शास्त्रीजी की जीवन गाथा एवं उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदानों के किस्से सुना कर बच्चों को भारत को मिली आजादी के बारे में विस्तार से बताया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए एकेडमी बच्चों की बालक व बालिका को मिलाकर पांच टीमें बनाई गई और उनके नाम तीन नंबर 1 महात्मा गांधी नंबर 2 लाल बहादुर शास्त्री नंबर 3 स्वामी विवेकानंद नंबर 4 भगत सिंह आजाद और नंबर 5 सुभाष चंद्र बोस के नाम दिए गए। नंबर 4 भगत सिंह की टीम जिसके कैप्टन कौस्तुभ सक्सेना बनाए गए थे ने विजयश्री हासिल करके चैंपियनशिप जीत ली और नंबर 5 सुभाष चंद्र बोस जी जिसके कैप्टन हर्षित सेन बनाए गए थे की टीम की टीम ने उपविजेता का खिताब जीता। इस दौरान जमील, शिव चतुर्वेदी, नरोत्तम विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में मुख्य प्रशिक्षक जीशान, रोहित, सुरभि पटेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई और अयानी सिंह, समृति विश्वकर्मा, विर्कष सिंघई और शौर्य अग्रवाल लाइन जज रहकर अच्छे निर्णय दिए। मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण किए अंत में एकेडमी संचालक जमील सर ने सभी का आभार व्यक्त किया।