इटावा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में चार दिवसीय जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता/ट्रायल महात्मा ज्योतिबाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में आयोजित की गई।प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी वर्गों की कुश्ती,बॉलीबाल हैंडबाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों की टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिताएं जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक के नेतृत्व में संपन्न हुई।हैंडबाल बालक वर्ग में बढ़पुरा विजेता बसरेहर टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग मे बसरेहर टीम विजेता व जसवंतनगर टीम उपविजेता रही।बॉलीबाल बालक वर्ग में जसवंतनगर टीम विजेता महेवा टीम उपविजेता रही।बालिका वर्ग में जसवंतनगर टीम विजेता सैफई टीम उपविजेता रही।समूह गान चितभवन एकांकी में केशोपुर कलां लोक नृत्य में भरथना टीम विजेता रही।राहुल शाक्य,इंद्रजीत सिंह,अर्चना चौधरी,शोएब आलम,योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,अवधेश राठौर,यतेन्द्र यादव,एपी यादव,अजय यादव,अमित यादव,वेदप्रकाश,नृपेंद्र चतुर्वेदी,शिप्रा सिंह,ज्योत्सना सिंह,प्रियंका यादव,रेनू पाल,विनीता यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में प्रदीप यादव उमेश चन्द्र,देवेंद्र कुमार,मनोज कुमार, संजीव शाक्य मुनीश कुमार आदि ने सहयोग किया।
बढ़पुरा विजेता बसरेहर टीम उपविजेता रही
Also read