जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के करीबी सहयोगी वोल्कर बाउफर ने कहा कि आज हमें यह मान लेना होगा कि वे बहुत निराश हो गए थे. यह बेहद कठिन समय है और हमें उनके जैसे किसी शख्स को लाना आसान नहीं होगा.
पिछले 10 सालों से हेस्से राज्य के वित्त मंत्री रहेचासंलर एंजेला मार्केल की पार्टी से जुड़े रहे शेफर
कोरोना वायरस का कहर यूरोप में बरप रहा है, बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. इस खतरनाक बीमारी के कारण लोग डिप्रेशन के शिकार भी हो रहे हैं. इस बीच जर्मनी के एक मंत्री ने कोरोना वायरस के कारण खुदकुशी कर ली है.
UPDATE: The finance minister of the German state of Hesse, Thomas Schäfer, apparently committed suicide in despair about the scale of the state response required to tackle the #coronavirus crisis, initial investigations suggest. https://t.co/VfYM1GQbhs
— DW News (@dwnews) March 29, 2020
जर्मनी के हेस्से राज्य के प्रधानमंत्री वोल्कर बाउफर ने आज रविवार को बताया कि कोरोना वायरस के कारण तेजी से गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित वित्त मंत्री थामस शेफर ने खुदकुशी कर ली है.
54 वर्षीय थामस शेफर शनिवार को एक रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए थे. वेसबादेन अभियोजन कार्यालय ने बताया कि उनका मानना है कि थामस शेफर ने खुदकुशी की है. प्रधानमंत्री वोल्कर बाउफर ने अपने रिकॉर्डेड संदेश में कहा, ‘हम सदमे में हैं, हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम इन सब चीजों के बेहद दुखी हैं.’
हेस्से जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट में पड़ता है, जहां डायचे बैंक और कॉमर्जबैंक जैसे प्रमुख आर्थिक कंपनियों के मुख्यालय हैं. यूरोपीय सेंट्रल बैंक भी फ्रैंकफर्ट में स्थित है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
वित्त मंत्री के असामयिक मौत पर प्रधानमंत्री वोल्कर बाउफर ने उन्हें याद करते हुए बताया कि शेफर पिछले 10 सालों से हेस्से राज्य के आर्थिक प्रमुख थे और इस महामारी के कारण पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव से निपटने की खातिर कंपनियों और श्रमिकों की मदद करने को ‘दिन और रात’ लगे हुए थे.
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के करीबी सहयोगी वोल्कर बाउफर ने कहा, ‘आज हमें यह मान लेना होगा कि वे बहुत निराश हो गए थे. यह बेहद कठिन समय है और हमें उनके जैसे किसी शख्स को लाना आसान नहीं होगा.’
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
उन्होंने कहा कि वे बेहद लोकप्रिय और सम्मानित शख्सियत थे. थामस शेफर को वोल्कर बाउफर का संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था.
बाउफर की तरह शेफर भी एंजेला मर्केल की सीडीयू पार्टी से जुड़े हुए थे. वह अपने पीछे पत्नी और 2 बच्चों को छोड़ गए.