अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। जिला चिकित्सालय हाल बद से बद्तर हो चुका है । जहां पहले से ही चिकित्सकों की कमी है, ऊपर से ओपीडी में समय पर डॉक्टर नहीं मिलते। ऐसे में दूरदराज से आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव में रोज भटकते हैं मरीज। मामला जिला चिकित्सालय का जहां प्रातः 8 बजें से अपरान्ह दो बजे तक ओपीडी चलाई जाती है परन्तु इसी अस्पताल में तैनात फिजीशियन कक्ष संख्या 14 में तैनात डॉ० प्रशांत द्विवेदी का हाल यह है कि वह कभी भी समय से अपनी ओपीडी में नहीं आते वहीं ओपीडी कक्ष के सामने घंटो खड़े मरीजों में खासा रोष दिखाई पड़ता है शुक्रवार को भी करीब 11 बजें तक उनके ना आने से कुछ मरीजों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सीबीएन त्रिपाठी से उनके सीयूजी फोन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसपर उन्होंने बताया कि डाक्टर साहब पहुंच रहें है। वहीं कक्ष संख्या 13 चरमरोग विशेषज्ञ के रुप में वर्तमान में दो चिकित्सकों कि तैनाती हैं जिसमें एक भी चिकित्सक शुक्रवार को ओपीडी में नहीं आये और घंटो इंतजार के बाद मरीजो को बैरंग वापस लौटना पड़ा जबकि चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ० मो० कमर किसी निजी कार्य हेतू छुट्टी पर थे। जबकि दूसरी चिकित्सक डॉक्टर पल्लवी श्रीवास्तव भी अपने ओपीडी कक्ष में नहीं मौजूद थी जहां मरीज उनका इंतजार करते रहे।