पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का 100 दिन का लक्षित कार्य पूर्ण : नरेन्द्र कश्यप

0
213

ख्यमंत्री की प्रेरणा से दोनों ही विभाग के कार्यों को गति मिली है

 

ललितपुर। उ.प्र. सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मेरे दायित्व के दोनों ही विभागों, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के 100 दिन के अन्तर्गत लक्षित रोड मैप के सभी निर्धारित कार्यों को बहुत ही कुशलता के साथ पूर्ण कर लिया गया है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत 100 दिन के रोड मैप के आधार पर कुल पांच विकास कार्यों का लक्ष्य बना कर कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसमें 1- निर्माणाधीन तीन छात्रावासों के कार्यों को पूर्ण करके लोकार्पण कराना – इस मद में निर्माणाधीन दो छात्रावास (अम्बेडकर नगर एवं आजमगढ़) के निर्माण कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। निर्माण कार्य की कुल लागत धनराशि क्रमश: 207.74 लाख, दोनों ही निर्माण कार्यों के सापेक्ष निर्गत की जा चुकी है तथा गोरखपुर छात्रावास का निर्माण कार्य भी अन्तिम रूप में पूर्ण होने की स्थिति में है। निर्माण कार्य की कुल लागत धनराशि 198.461 लाख कार्यदायी संस्था को भुगतान की जा चुकी है, 2- शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत मार्च, 2022 में आवेदन करने वाले समस्त पात्र – 192 लाभार्थियों को रुपया 38रू40 लाख का भुगतान कर दिया गया है. 3-कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में प्रदेश स्तर पर 280 संस्थाओं का चयन कर लिया गया है तथा कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु 7.015 आवेदकों को श्ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं 8,000 आवेदकों को श्सी0सी0सी0श् कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु कुल 15.015 आवेदकों का चयन नियमानुसार पूर्ण कर लिया गया है। तथा शीघ्र ही प्रशिक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा, 4- समस्त संचालित विभागीय योजनाओं को उमंग ऐप से लिंक किये जाने का कार्य भी आवश्यकतानुसार पूर्ण हो गया है तथा 5-सात नये छात्रावासों का निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृतार्थ भारत सरकार को प्रेषित कर दिया गया है। इस प्रकार पिछड़ा वर्ग कल्याण के अन्तर्गत सभी पाँच लक्षित कार्यों को, जिन्हें 100 दिन के रोड मैप में सम्मिलित किया गया था. पूर्ण कर लिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here