Thursday, March 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhपिछड़ा वर्ग समाज की भाजपा की 100 प्रतिशत भागीदारी - संजय भाई...

पिछड़ा वर्ग समाज की भाजपा की 100 प्रतिशत भागीदारी – संजय भाई पटेल

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला कार्य समिति बैठक जिला कार्यालय भाजपा पर मुख्य अतिथि संजय भाई पटेल विशिष्ट अतिथि सन्तोष चौहान की उपस्थिति में हुई। बैठक का शुभारम्भ पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पाजली अर्पित कर दीप प्रज्जवलन कर बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल ने कहा कि पिछड़ा समाज भारतीय जनता पार्टी की ताकत है। केन्द्र व राज्य में नरेन्द मोदी जी के नेतृत्व में योगी जी के मार्गदशन में जो काम सरकार कर रही है उसमें पिछड़ा वर्ग समाज की 100 प्रतिशत भागीदारी है। पिछड़ा समाज को मजबूत करते हुए केन्द्र सरकार ने 27 प्रतिशत का आरक्षण पिछड़ा समाज को दिया। केन्द्र व राज्य की सरकार पिछड़ां के हितैशी है।, जिसका जीता जागता प्रमाण निकाय चुनाव है। हाईकोर्ट के ओदश को ना मान कर सुप्रिम कोर्ट में पिछड़ों को आरक्षण देकर ही चुनाव कराया जाए, ऐसा मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया। जिससे पिछड़ा समाज अपने आप को गौर्वान्वित महसूस करता है।
विशिष्टि अतिथि सन्तोष चौहान ने कहा कि भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है तो इसकासारा श्रेय पिछड़ा समाज को जाता है।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इन्द्रेश चौहान तथा संचालन जिला महामत्री मिथिलेश चौरसिया ने किया।
बैठक में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोनू विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष जयजय राम प्रजापति, हरिकेश राजभर, रवि गुप्ता, जिलामंत्री राजेश विश्वकर्मा, हरिकेश राजभर, रवि गुप्ता, जिलामंत्री, राजेश विश्वकर्मा, पुष्पा राजभर, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, नन्दलाल चौहान, हनुमान चौहान, परमहंस चौहान, जयराम यादव, दीपक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular