शिशु एवं बाल पथ संचलन नगर में राष्ट्रीय स्वंमसेवक संघ के तत्वाधान में निकाला गया पथ संचलन में नगीना के सेकड़ो शिशु व बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया! नवीन शिक्षा सदन विश्नोई सराय में सेकड़ो की सख्या में नगर की शिशु व बाल स्वयंसेवक पथ संचलन के लिए एकत्र हुए। जिसमे जिला धामपुर के जिला प्रचार प्रमुख प्रखर जी का सभी स्वयंसेवको का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। जिसके बाद सैकड़ों की सख्या में मौजूद स्वयंसेवकों ने बाल घोष वाहिनी के साथ दो पंती में नगर विद्यार्थी प्रमुख आभास जी व मुख्य शिक्षक गतिक्ष कुमार की अगुवाई में पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गो विश्नोई सराय, बाजार सर्राफा, बड़ा मंदिर, लोहारी सराय, मंडी मौलगंज, नगर पालिका बाजार से गांधी पार्क होते हुए हिन्दू इंटर कालेज प्रांगण में पहुंच कर सम्पन्न हुआ। दर्जनों स्थान पर नगर के गणमान्य लोगो व व्यापारियों ने पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत व बाल स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। विश्नोई सराय में राजकुमार विश्नोई, सराफा बाजार में शीतल अग्रवाल, बाजार मझलेटा मे लवी मित्तल, सी एच सी के सामने प्रमोद चौहान आदि ने अनेक स्थानों पर मुख्य मार्ग निकल रहे पथ संचलन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वगत किया। पथ संचलन में नगर प्रचारक मोमराज, नगर कार्रवाह अनमोल कंसल, नगर शारीरिक प्रमुख हर्ष, मुकेश अग्रवाल, एड प्रबोध कुमार, नितिन कुमार, विकास अग्रवाल, सुबोध कुमार, राजकुमार विश्नोई, रोहित विश्नोई, नंदलाल सहित दर्जनों संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगीना में धूमधाम से निकला शिशु एवं बाल पथ संचलन।
Also read