निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए आदर्श रहे बाबूजी

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

प्रेस क्लब में हुई विन्यांजलि सभा, चिन्तन पार्क में बाबू ज्ञानचंद अलया की मूर्ति किया माल्यार्पण

ललितपुर। वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी बाबू ज्ञानचंद अलया की सातवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लव के तत्वावधान में गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में वक्ताओं ने उन्हें सच्चा समाजसेवी व कलम का सिपाही बताते हुए पत्रकारिता के लिए आदर्श बताया। उन्होने अपने विचारों में शेरशायरियों के माध्यम से वर्तमान परिवेश की दशा पर चित्रण किया। उनके जीवन में किसी का बुरा करना उनके कभी भी मानस पटल पर अंकित नहीं हुआ उनका वात्सल्य व सदभावना का समावेश उनके जीवन चर्या की पूॅजी रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता एवं बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे के मुख्यआतिथ्य में हुआ जिसमें उन्होने बाबूजी को अच्छा साहित्यकार और हर संघर्ष में सहजता से कार्य करने की क्षमता का धनी बताया। शहर में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति इस बात का प्रतीक रहती थी कि उम्र के अन्तिम पडाव में भी अपने जनपद के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति रखते थे उनके सुझाव सहयोग जीवन को सार्थक बनाने का अनेके विधाओं के लोगों को मूलमंत्र साबित हुए। विन्यांजलि सभा में प्रेस क्लव संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा, भूपेन्द्र जैन, सरदार मंजीतसिंह, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा, विजय जैन कल्लू, रमेश रैकवार, अमित सोनी, अजित भारती, सौरभ गोस्वामी, मनोज जैन, विनीत चतुर्वेदी, रिजवान उज्जमा, कैलाश अग्रवाल, राहुल साहू, जसपालसिंह वंटी, भगवत नारायण श्रोती, सुखसिंह परमार के अतिरिक्त बब्बूराजा बुन्देला, अनिल जैन, उत्तमसिंह चौहान, डा.दीपक चौबे, डा.अक्षय टडैया, अवध विहारी कौशिक, जयशंकर प्रसाद द्विवेदी, विनोद, शीलचंद, अजय जैन, कोमल, सतीश नजा, गेंदालाल सतभैया, वीरेन्द्र जैन, निर्मल कुमार, व्रजमोहन गुप्ता, अरूण बबेले, जगन्नाथ सिंह, रवीन्द्र जैन, महेन्द्र त्रिपाठी, मनविन्दर कौर, पवन जैन, सुखसिंह परमार, मनोज जैन, वृजमोहन गुप्ता, मनोज जैन, जिनेन्द्र जैन, संजीव जैन, मु.जुवैर, रूपेश झा, विक्की साहू, फूलसिंह राजपूत आदि ने बाबूजी को समाजसेवा का आदर्श बताते हुए उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो को सराहा और प्रेरणादायी बताया। संचालन प्रेस क्लव महामंत्री अन्तिम जैन अन्तू पारौल एवं अक्षय अलया ने संयुक्त रूप किया। आभार वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार अजय कुमार अलया द्वारा किया गया। इसके पूर्व में मुनिपुंगव सुधासागर महाराज के आर्शीवाद से शान्तिधारा के उपरान्त  अनंतकालीन भक्ताम्मर जी का विधान एवं पाठ का आयोजन क्षेत्रपाल मंदिर जी में हुआ तथा सायंकाल संगीतमय आरती में परिवारजनों के अतिरिक्त धर्मालुजन सम्मलित हुए। सायंकाल जिला चिकित्सालय के सम्मुख बाबूजी की स्मृति में अन्नपूर्णा भोजनशाला द्वारा मरीजों के परिजनों को भोजन वितरित किया गया तथा बाबूजी को श्रद्धान्जलि अर्पित की गई जिसका संचालन अन्नपूर्णा सेवा संघ के अध्यक्ष अमितप्रिय जैन द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here