डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल की 38वी पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय मौजूद रहे। नगर पंचायत डुमरियागंज से सभागार में मंगलवार को लगभग 3.30 बजे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर अपने मुख्य अतीत संबोधन में माता प्रसाद पांडे ने कहा कि प्रिंट मीडिया में पत्रकारिता को लेकर विश्वास और महत्व काफी बढ़ा है तथा ग्रामीण पत्रकार संसाधनों के अभाव में अच्छा काम करते हैं।
वर्तमान परिस्थिति में पत्रकारों पर जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गया है। हमें अच्छी खबरें और लोगों से जुड़ी हुई समस्याओं पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करना होगा।वही कार्यक्रम के अंत में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की खिलाफ पोस्टर वार किया जा रहा है यह बीजेपी की सोची समझी राजनीति है बीजेपी सरकार में ब्राह्मण पर बड़े पैमाने पर कई केस दर्ज हुए है। ब्राहमण अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। यूपी में एक वर्गीय शासन चल रहा है ब्राह्मण को खुश करने के लिए यह पोस्टर वार किया जा रहा है।
इस बार के चुनाव में ब्राम्हण बीजेपी को यूपी से हटा देगी। कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डे, वरिष्ठ पत्रकार पप्पू रिजवी, अजय कुमार पांडे, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, नफासत रिजवी, रवींद्र गुप्ता, मनोज शुक्ला, अज्जू सिंह, लक्की शुक्ला, राजीव अग्रहरि, अफजान फ़ारूक़ी, अनिल द्विवेदी, दीपू दुबे, वसीम अकरम, सूरज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, शब्बन काजी, राकेश यादव, आदित्य सिंह, आफताब आलम, अंकित अग्रहरि, नसीम अहमद, अहमद वहीद सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य आदि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने फूल माला चढा कर दी श्रद्धांजलि।
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को डुमरियागंज स्थित संगठन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उनके विचारों को याद किया गया। डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पांडेय व संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक श्रीवास्तव ने किया। उनके चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि व नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि माता प्रसाद पाण्डेय ने संगठन की विशेषता बताते हुए कहा कि संगठन में शक्ति होती है और सभी पत्रकार साथियों को संगठित होने का सुझाव दिया। उन्होंने समाज और पत्रकारों के संबंध बनाए रखते हुए मानवीय आधार पर कार्य करना चाहिए किसी द्वेष भावना या जातिगत आधार पर नहीं का विचार रखा। इस दौरान पप्पू रिजवी काजी रहमतुल्लाह, राकेश यादव, छोटे लाल पांडेय,नफासत रिजवी योगेश यादव, आफ़ताब आलम, मकसूद आदि पत्रकार मौजूद रहे।