Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeItawaबब्बर शेरनी रूपा ने 4 शावकों को जन्म दिया

बब्बर शेरनी रूपा ने 4 शावकों को जन्म दिया

इटावा। सफारी पार्क के बब्बर शेर प्रजनन केन्द्र में बीते 26 जून 2019 को जन्मी बब्बर शेरनी रूपा इटावा सफारी पार्क में तीसरी बार सोमवार को 04 शावकों को जन्म दिया है।शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आये नर शेर कान्हा से दिनांक 05 जनवरी को हुई थी।प्रसव की सम्भावित तिथि 17 अप्रैल से 21अप्रैल होने के कारण सफारी प्रशासन पूरी तरह से सजग था जिसके चलते आज शेरनी रूपा ने दिनांक 20/21अप्रैल की रात्रि में चार शावकों को जन्म दिया है। प्रथम शावक 00.35 बजे,दूसरा शावक 01.42 बजे तथा तीसरा शावक आज प्रातः 05.59 बजे तथा चौथा शावक प्रातः 09.10 बजे पर हुआ।

शेरनी रूपा व चारों नवजात शावक स्वस्थ है।शेरनी द्वारा चारों शावकों को अपना दूध पिलाना शुरू कर दिया गया है।नवजात शावक व मादा बब्बर शेरनी की विशेष देखभाल पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है।सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से शेरनी रूपा एवं नवजात शावकों के स्वास्थ्य एवं व्यवहार पर पशुपालन विभाग,उत्तर प्रदेष के डा0आर0के0 सिंह,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,सफारी पार्क के वन्यजीव चिकित्सक डा0रोबिन सिंह यादव एवं डा0शैलेन्द्र सिंह द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।ज्ञातव्य है कि गुजरात के अतिरिक्त एशियाई बब्बर शेर का एकमात्र प्रजनन केन्द्र उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में है,जहां इनका सफल प्रजनन हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular