विशालशोभा यात्रा में उमड़ी भीड़, जगह-जगह हुआ स्वागत।
मौदहा हमीरपुर: कस्बा मौदहा अपनें महापुरुषों की याद इस अन्दाज में मनाता है कि उसे खुद एक यादगार पल बना देता है। 14 अप्रैल, 2025 को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती को जिस जोश-व-खरोश के मना गया जो देखने योग्य था। हर व्यक्ति युवाओ के जोश को अपनी यादों के झरोखों के साथ साथ मोबाइल के कैमरो में भी कैद कर रहा था। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा शाम चार बजे अम्बेडकर पार्क, स्टेशन रोड से शुरू हुई और पूरे मौदहा मे मौदहा का चप्पा चप्पा ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठा। महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। डीजे की धुन पर नवयुवक और बुजुर्ग थिरकते नजर आए।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीनाथ भी यात्रा में शामिल रहे। जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों ने जलपान की व्यवस्था की।इकी कड़ी मे मोहल्ला उपरौस के इमामचौक में समाजवादियों ने भी बाबा साहब की जयंती मनाई और एक-दूसरे को लड्डू खिलाए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष पसा हलीम, सांसद प्रतिनिधि शादाब हुसैन बिट्टू, अकमल, मुजीबुर्रहमान, जुम्मू, सलमी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे के। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा।
इसी क्रम में अम्बेडकर पार्क, स्टेशन रोड पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक चंद्र ने दर्जनों कार्यकर्ताओं को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई और कहा, “संविधान की हिफाजत हम अपनी जान देकर भी करेंगे।” उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सफकत उल्ला राजू ने बाबा साहब को ‘संसार पिता’ बताते हुए कहा, “उनका अपमान करने वाले राष्ट्रीय स्तर पर दोषी हैं। हमें सोच-समझकर बोलना चाहिए।”
इस कार्यक्रम में डॉ. शाहिद अली (पूर्व जिला महासचिव), गुलाम मुर्तजा (पूर्व जिला उपाध्यक्ष), मधु सोनकर, वरुण राज (जिला महासचिव यूथ), अर्जुन सिंह (जिला सचिव यूथ कांग्रेस), ज्ञानेंद्र वाल्मीकि, विजय अहिरवार, गोपाल वर्मा, राम जीवन वर्मा, रेखा अहिरवार, नीतू कुमारी, अमन कुमार, सारिक खान सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संविधान की रक्षा की कसम खाई।