अवधनामा सांवाददाता
जनपद में भव्यता के साथ मनायी गई बाबासाहब डा. भीमराव अम्बेडकरजी की जयंती
गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन मूल्यों व देश व समाज के प्रति योगदान पर हुई चर्चा
ललितपुर। बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकरजी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजन किया गया। उक्त के क्रम में विकासभवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में भी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में जिलाधिकारी सहित, अपर जिलाधिकारी वि./रा., अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात जिलाधिकारी सहित कलैक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों द्वारा सम्बोधित करते हुए बाबासाहब के जीवन मूल्य एवं समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि आजादी मिलने के बाद देश चलाने के लिए संविधान की आवश्यकता पड़ी, जिस कारण बाबा साहब को संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। जिन परिस्थितियों में बाबासाहब ने देश का संविधान बनाया था, वह अद्वितीय है। बाबा साहब अपने समय के सबसे शिक्षित व्यक्ति थे, वे ज्ञान के प्रतीक हैं। भारत के प्रत्येक व्यक्ति को संविधान में समानता का अधिकार दिलाये जाने के लिए बाबासाहब कोटि-कोटि धन्यवाद के पात्र हैं। बाबासाहब ने मनुष्य के भीतर सामाजिक चेतना को जागृत किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है, हम सभी को बाबासाहब के बारे में गहन अध्ययन करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी वि./रा. ने कहा कि हमें बाबासाहब के सिद्धान्तों पर चलते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। हमें अपने पूर्वजों के स्वप्न को साकार करने के लिए संविधान का पालन करना है, अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। संविधान में सम्पूर्ण भारत को एकसूत्र में बांधने एवं समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करने का कार्य बाबा साहब ने किया है। बाबा साहब समाज के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। हम सभी को भारतीय संविधान को आत्मार्पित करना चाहिए। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कलैक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि./रा. गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी मो.अवेश, उप जिलाधिकारी एसपी सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह सहित कलैक्ट्रेट से ओएसडी अनिल दीक्षित, जेए वीरेन्द्र जैन, आरए बृजकिशोर चतुर्वेदी, नाजिर नरेन्द्र कुमार जैन, सहायक लेखाकार दीपक झां एवं कर्मचारी उपस्थित थे।