बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे : शीतल सिंह

0
39

सिद्धार्थनगर। जिला एकीकरण समिति द्वारा बाबा साहब डा .भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस समारोह का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में एक उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह व कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी जीपी कुशवाहा, उपायुक्त मनरेगा संदीप सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी व एस एस बी के जवानों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण का नमन किया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करती हुई श्रीमती शीतल सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता व सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त जाति प्रथा व समाजिक असमानता को समाप्त कर अस्पृश्यता का निवारण किया। हम सभी को डॉ अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में डीएम डॉ राजा गणपति आर ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर एक महान विचारक व समाज सुधारक थे।डॉ अम्बेडकर एक युग दृष्टा थे।उन्होंने सामाजिक असमानता व अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई तथा स्वतंत्रता, समता व वन्धुत्व की नींव रखी। संविधान हम सभी को नैतिक व सामाजिक बोध कराती है। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष जिला पंचायत तथा मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला विकास अधिकारी ने संविधान उद्देशिका स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने लोकगीत गायक हरीराम यादव को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए विशिष्ट अतिथि सीडीओ जयेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के महान विचार व समतामूलक समाज की स्थापना में प्रमुख योगदान देने पर समाज उन्हें विशेष सम्मान देता है। कार्यक्रम को सीएमओ डॉ रजत कुमार चौरसिया समेत तमाम लोगों ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ शंकर ने किया। कार्यक्रम में जीपी कुशवाहा जिला विकास अधिकारी, संदीप कुमार सिंह उपायुक्त मनरेगा, अरुण कांत सिंह क्षेत्राधिकारी सदर, एडवोकेट जयशंकर प्रसाद, डॉ विजय बहादुर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी, बीएसए शैलेश कुमार, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक विभा चतुर्वेदी, उमाशंकर, रामनाध, समाजसेवी राणा प्रताप सिंह, नाजिर जयप्रकाश, मोहम्मद मोहसिन, जय गोविंद धर द्विवेदी समेत तमाम लोग व एस एस बी के जवान उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here